राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आज 17.96 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी  एल्बेंडाजोल टेबलेट

  डीएम ,सीडीओ व सीएमओ बीडीएस स्कूल में कार्यक्रम में होगे मुख्य अतिथि 

मेरठ ।साोमवार को बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत  बच्चों के पेट के कीड़े मारने की टेबलेट एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में डीएम डा. वी के सिंह , सीडीओ नुपूर गोयल व सीएमओ डा . अशोक कटारिया मुख्य अतिथि होंगे। जो बच्चों को पेट में कीडे मारने वाली टेबलेट खिलाएंगे। 



 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कटारिया ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले का लक्ष्य 17 लाख 96 हजार आठ  सौ  रखा गया है। छूटे बच्चों को आगामी 14 फरवरी को टेबलेट खिलाई जाएगी। इसके लिए आंगनबाडी व स्कूलों के शिक्षकों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए ब्लॉक स्तर पर चिकित्सकों एआरओ, बीपीएम बीसीपीएम को प्रशिक्षित किया गया है। 



 नोडल अधिकारी  डॉ आरके सरोहा ने बताया 1 साल से 2 साल तक के बच्चों कोआधी  गोली चुरा करके, 2 साल से 3 साल तक के बच्चों को एक गोली चुरा करके एवं 3 साल से 19 साल तक के बच्चों को एक गोली चबाकर  खिलाई जाएगी । 

 डीसीपीएम हरपाल सिंह ने बताया कि  ब्लॉक स्तर पर संबंधित ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री, अध्यापकों एवं प्राइवेट संस्थान के अध्यापकों के माध्यम द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1796800 बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएगी। दूसरे राउंड में छूटे हुए बच्चों को आगामी 14 फरवरी को अभियान चलाया जाएगा। बताया कि यह गोली पेट के कीड़े मारने के सबसे कारगर गोली है। 





No comments:

Post a Comment

Popular Posts