145 जोड़े परिण्य सूत्र में बंधे
विरासत फार्म हाऊस में सीएम सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन
97 हिन्दु एवं 48 मुस्लिम कुल 145 जोड़ों को किया गया लाभान्वित
मेरठ। सोमवार को गढ़ रोड स्थित विरासत फार्म हाऊस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें 145 जोडे़े वैवाहिक सूत्र में बंधे । जनप्रतिनिधि व सीडीओ आदि ने नववाहित जोडा़े को आर्शीवाद दिया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 97 हिन्दु एवं 48 मुस्लिम कुल 145 जोड़ों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरूण चन्द्रप्रकाश गोविल, सांसद मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र, नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी, द्वारा वर-वधु को शुभ आशिर्वाद के साथ उनके गृहस्थ जीवन के सुखमय हेतु आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम में सुनील कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी मेरठ, मनोज कुमार भारद्वाज, खण्ड विकास अधिकारी रजपुरा, अजय कुमार, खण्ड विकास अधिकारी माछरा, राजेन्द्र कुमार खण्ड विकास अधिकारी परीक्षितगढ़, मदन मोहन गौतम, सहायक विकास अधिकारी(स0क), प्रवेश कुमार सहायक विकास अधिकारी(स0क0) अनिल कुमार, सहायक विकास अधिकारी(स0क0), हिमांशु भारद्वाज, ग्राम विकास अधिकारी(स0क0), श्री जोनी कुमार, ग्राम विकास अधिकारी(स0क0), श्री विवेक कुमार, ग्राम विकास अधिकारी(स0क0), श्री सोनू कुमार एवं समाज कल्याण विभाग के समस्त कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।योजनान्तर्गत प्रत्येक जोड़े पर 51000/- रूपये की धनराशि व्यय की जायेगी। कन्या के बैंक खाते में 35000/- रूपये एवं 10000/- की विवाह संस्कार हेतु आवश्यक गृह उपयोगी सामग्री दी जायेगी तथा 6000/- रूपये विवाह कार्यक्रम आयोजन पर व्यय होंगे।
No comments:
Post a Comment