आस्ट्रेलियन पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली वेक्टश्वरा  लांयस टीम को देंगे 12 को देंगे जीत का मंत्र 

लखनऊ के केडी सिंह बाबू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 13 फरवरी से शुरू होने जा रही "लीजेंड लीग क्रिकेट एल एल सी टेन- 10" क्रिकेट चैंपियनशिप में वेंकटेश्वरा लायंस की टीम करेगी शिरकत

 संस्थापक सुधीर गिरी ने क्रिकेट प्रेमियो से पहुंचने का किया आग्रह 

मेरठ।आगामी 13 फरवरी को लखनऊ के केेडी बाबू सिंह स्टेडियम में आयाेजित होने लीजेंड क्रिकेट लीग एल एल सी टेन -10  में वेक्टेश्वरा की टीम वेक्टश्वरा लायंस की टीम शिरकत करेगी। टीम के मेंटर दुनिया के आस्ट्रेलियन के पूर्व तेज गेंदबाज टीम को आगामी 12 फरवरी को जीत का मंत्र देने के लिए आ रहे है।  

  मीडिया को जानकारी देते हुए विवि के प्रतिकुलाधिपति एवं मुख्य प्रवक्ता डॉ राजीव त्यागी व सी ई ओ अजय श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि वेंकटेश्वरा टीम के मैटर एवं पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली आगामी बुधवार 12 फरवरी दोपहर 12:00 बजे वेंकटेश्वरा के खेल मैदान में वेंकटेश्वरा लायंस टीम के खिलाड़ियों को जीत का मंत्र देंगे  इसके साथ ही ब्रेट ली एवं टीम के प्रायोजकों को परंपरागत तरीके से पटका ,पगड़ी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया जाएगा। 



 उन्होंने बताया कि  वेंकटेश्वरा समूह के स्वामित्व वाली टीम "वेंकटेश्वरा लायंस" का पहला मैच 13 फरवरी बृहस्पतिवार को लखनऊ के केडी सिंह बाबू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी सीईओ अजय श्रीवास्तव एवं कुलपति प्रो कृष्णकांत दबे ने आगामी 12 तारीख बुधवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश विशेष रूप से मुरादाबाद, मेरठ के अधिक से अधिक क्रिकेट खिलाड़ियों एवं क्रिकेट प्रेमियों को ब्रेट ली के सम्मान एवं वेंकटेश्वरा लायंस टीम के समर्थन में वेंकटेश्वरा परिसर आने का आवाहन किया है। इस मौके पर  कुलपति प्रो डॉ कृष्णकांत दवे, कुलसचिव डॉ पीयूष पांडे, डॉ राजेश सिंह डॉ आशुतोष , डॉ दिनेश गौतम, डॉ राजवर्धन सिंह, डॉ योगेश शर्मा, डॉ नीतू पंवार, डॉ एना ब्राउन, मारूफ चौधरी, तरुण कंबोज, डॉ लक्ष्मण सिंह, अरुण गोस्वामी मेरठ परिसर से निदेशक डॉ प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts