मकर संक्रांति पर बुजुर्गों को बांटे कंबल
गाजियाबाद। मंगलवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर समाधान जन कल्याण समिति द्वारा आंगन और आंचल (वृद्ध आश्रम), सिंदुरी देवी पर्वतीय वृद्धालय व नव जीवन कुष्ठ आश्रम हिंडन नदी शमशान घाट गाजियाबाद पर जाकर वृद्ध महिलाओं व बच्चों को कंबल व गर्म कपड़े वितरित किए एवं उनके दैनिक जीवन की जरूरत को पूरा करने की सामग्री उपलब्ध कराई ।
इस दौरान समाधान जन कल्याण समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. यशोदा यादव , प्रदेश महासचिव विकास देशवाल , राष्ट्रीय सचिव चिना यादव नोएडा, मीडिया प्रभारी शिवम गोस्वामी मेरठ व संगठन के कई कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
No comments:
Post a Comment