लीग टूर्नामेंट  में डाक्टरों ने जड़े चौके छक्के 

 मेरठ। राधा गोविन्द में रविवार से चिकित्सकों की लीग आरंभ हुई । पहले दिन खेले गये मैच में डाक्टर वारियर व दूसरे मैच में सीएमओ वारियर्स की टीमें ने अपने -अपने मैच जीते । 

पहला मैच डॉक्टर 11  बनाम   एनएचएम वॉरियर के बीच हुआ । इनएचएम वैरियर के कप्तान इसरार ने टॉस जीता और डॉक्टर 11 के कप्तान डॉक्टर तरुण राजपूत को बैटिंग के लिए बुलाया । तरुण राजपूत की टीम ने 147 रन बनाए बदले में एचएम वॉरियर्स की टीम सिर्फ 126 रन बना सकी 21 रन से एचएम वायर को डॉक्टर वॉरियर की टीम ने हराया डॉक्टर इलेवन की तरफ से गुलजार अली ने 38 रन तथा लविश ३२ रन और तीन विकेट लिए जिसके लिए लविश को मैन ऑफ द मैच दिया गयादूसरा मैच सी एच ओ इलेवन एवं सीएमओ वॉरियर के बीच हुआ सीएमओ वॉरियर ने पहले बैटिंग करते हुए 116 रन बनाएं जवाब में को सीएचओ चैलेंजर की टीम सिर्फ 106 रन बना सके  सीएमओ की तरफ से सनी ने 39 रन का योगदान दिया तथा सीएमओ वॉरियर्स की टीम विजयी हुई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts