बास्केटबॉल का विजेता बना एमपीजीएस स्कूल
मेरठ। जिला प्रशासन के सहयोग से क्षेत्रीय खेल कार्यालय मेरठ द्वारा जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के माध्यम से दो दिवसीय यूपी दिवस के अवसर पर अंतिम दिन कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले की 6 टीमों ने शिरकत की। बास्केटबाल का फाईनल मैच मेरठ पब्लिक गल्र्स स्कूल,शास्त्रीनगर मेरठ एवं बालेराम ब्रजभूषण शस्वती शिशु मन्दिर के बीच हुआ जिसमे मेरठ पब्लिक गल्र्स स्कूल, शास्त्रीनगर ने 26 -12 से विजय प्राप्त की। विजेता मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल रही। विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व आरएसओ डा. अतुल सिन्हा एवं समस्त कार्यालय स्टाफ व खिलाडियों को मतदाता की शपथ दिलायी। इस बास्केटबाल प्रतियोगिता में जनपद की 6 टीम ने भाग किया। प्रतियोगिता के उदघाटन के मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह ,अन्तर्राष्टीय बास्केटबाल कोच रहे। डा। अतुल सिन्हा, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी द्वारा अमरजीत सिंह ,अन्तर्राष्ट्रीय बास्केटबाल कोच को मुख्य अतिथि के रूप मे बुके देकर बैज व कैप लगाकर स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक ओमकार सिंह, विश्वदीप तोमर ,सशांक कुश्वाह, कु. रिता सिंह ने अपना पूर्ण सहयोग देकर प्रतियोगिता को सफल बनाया व डा. अतुल सिन्हा, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी मेरठ मण्डल, द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियो को पुरस्कार वितरण कर समापन किया गया। इस अवसर, ललित पंत भुपेश कुमार, गौरव त्यागी, श्रीमती अंशू रानी, अप्सरा मानदेय प्रशिक्षक/प्रशिक्षिका मेरठ ,समस्त स्टाफ एवं समस्त गणमान व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment