कर्मचारियों व अधिकारियों को टीबी मुक्त भारत की दिलाई गयी शपथ 

 मेरठ। इस साल देश से टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को सीएमओ कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोककटारियों ने  अधिकारियों व कर्मचारियों को 2025 तक टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलायी। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा . अशोक कटारिया ने बताया कि  राज्य स्तर के दिशा निर्देशानुसार जनपद में  100 दिवसीय सघन टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है जो की 24 मार्च 2025 तक चलेगा इसके अंतर्गत जिले जिसका मुख्य उद्देश्य है कि क्षयरोग की अति शीघ्र पहचान करना और पहचान करने के बाद अति शीघ्र इलाज शुरू कर देना और टीबी से होने वाली मृत्यु दर में कमी लाना है। उन्होंने बताया  यह शपथ हम सबको अपने अंतर मन से लेनी है जिससे कि हमारा देश टीबी जैसी भयावह बीमारी से 2025 में मुक्त हो जाए।


शबाना बेगम जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर द्वारा जिला स्तर पर निम्न गतिविधियों की गई है जिसके अंतर्गत  पुलिस अधीक्षक यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र के साथ समन्वय स्थापित कर उनके सहयोग से पुलिस विभाग को टीबी की शपथ दिलाई गई और टीबी की पूर्ण जानकारी दी गई । कि किस प्रकार टीबी मरीज इसका उपचार ले सकते है। टीबी की बीमारी से हमें किस प्रकार बचना है। 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts