मैंने झूठ कहा कि मैं लेस्बियन हूंः नायरा बनर्जी
मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री हो या टीवी इंडस्ट्री कास्टिंग काउच भी इस चकाचौंध दुनिया का एक घिनौना सच है। जहां कई बार सितारे बुरा फंस जाते हैं तो कुछ इस चुंगल से भागने में सफल होते हैं। अब तक कई बड़े-बड़े स्टार्स इस बारे में बात कर चुके हैं। हाल में ही एक टीवी एक्ट्रेस ने भी कास्टिंग काउच पर अपना दर्द बयां किया। उन्होंने बताया कि कैसे वह उस वक्त खुद को लैस्बियन बताकर भागी थीं। ये हसीना बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं।
दरअसल नायरा बनर्जी ने कास्टिंग काउच को लेकर अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में हालिया इंटरव्यू में बातचीत की। उन्होंने बताया कि शुरुआत में भी वह इस दर्द को फेस कर चुकी हैं। तब उन्होंने झूठ बोला और जैसे तैसे उस खतरनाक से भागी थीं।
नायरा बनर्जी ने कहा शुरुआत में तो मैं सबको कहती थी कि मैं लॉयर हूं। और आप मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकते हो। फिर ये होता था कि लोग भिड़ने से पहले सोचते थे, लेकिन फिर भी कुछ लीचड़ ऐसे होते हैं जो फिर भी नहीं मानते। फिर मैं ब्रो वाइब से हैंडल करने की कोशिश करती हूं।
नायरा कहती हैं, 'लेकिन आजकल रिस्पेक्ट का मतलब ही अलग हो गया है. मैं असल जिंदगी में काफी टॉम बॉय टाइप हूं।' एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि कई बार उन्होंने कास्टिंग काउच से निपटने के लिए झूठ बोला है कि मैं लेस्बियन हूं। उन्होंने बताया, 'जब मैं साउथ में काम कर रही थी तो मैंने ये अफवाह फैला दी थी कि मैं लेस्बियन हूं और सच में ये बात बुरी तरह फैल गई थी। लोग यकीन करने लगे थे।'
No comments:
Post a Comment