बागवानी क्लब ने दीप यज्ञ से किया नूतन वर्ष का अभिनंदन
मेरठ।सोमदत्त विहार में नव वर्ष 2025 के आगमन पर 'बागवानी क्लब' के तत्वावधान में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। बागवानी क्लब की संयोजक डॉ. वन्दना उमराव एवं क्लब के बागवानी सलाहकार एवं उद्यान विशेषज्ञ प्रोफेसर विजय कुमार उमराव ने नव वर्ष की शुभ बेला पर छोटा सोमदत्त विहार स्थित अपने आवास के सामने पार्क में दीप यज्ञ का आयोजन किया।
मेरठ गायत्री परिवार, कल्याण नगर से आये पंडित मनमोहन शर्मा, राम अवतार तोमर तथा उनकी टीम ने माता गायत्री, माता भगवती देवी तथा ग्रुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य के चित्रों के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके तथा पुष्प माला पहनाकर कर दीपयज्ञ की उद्घाटन किया। पंडित मनमोहन शर्मा ने आव्हान किया कि बागवानी क्लब के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में नारी सशक्तिकरण की ओर बहुत बढ़िया प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस क्लब के माध्यम से घर-घर वृक्षारोपण के साथ साथ संस्कार रोपण को बढ़ावा मिलेगा ऐसा प्रयास होना चाहिए। इस अवसर पर सभी ने गायत्री मंत्र का पाठ एवं हवन आहूति देकर नये वर्ष के आगमन की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। दीप यज्ञ के अवसर पर छोटा सोमदत्त विहार कालोनी निवासियों ने 21 और 51 दिये जलाकर दीवाली जैसा माहौल बना दिया। दीप यज्ञ मना कर सभी ने प्लास्टिक का उपयोग छोड़ने, अपने अपने घरों और आसपास अधिकाधिक अलंकृत-फूल वाले पौधे और औषधीय पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। बागवानी क्लब की संयोजक डा. वन्दना उमराव ने क्लब के माध्यम से महिलाओं के बीच बागवानी एवं टेरेस व इंडोर गार्डेनिंग को प्रचारित एवं प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया है।
इस अवसर पर बागवानी विशेषज्ञ डॉ. वन्दना उमराव ने उपस्थित सभी महिलाओं को अपने घरों एवं छत में उपलब्ध जगहों पर अधिक से पुष्पीय एवं औषधीय पौधे लगाने का आव्हान किया। उद्यानिकी विशेषज्ञ प्रोफेसर विजय उमराव ने अधिक आक्सीजन देने वाले अलंकृत व इंडोर पौधों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जरबेरा, लकी बैम्बू, एरिका पाम, स्नेक प्लांट, ज़ांज़ीबार प्लांट, रैडर मचीरा, लिपिस्टिक एग्लोनिमा, मांस्टेरा, पोथास, आरोकेरिया आदि पौधे घर के अन्दर उगाये जा सकते हैं। इन्हें धूप की आवश्यकता नहीं होती है और ये पौध आक्सीजन अधिक उत्पन्न करते हैं जिससे हर समय शुद्ध हवा मिलती रहती है। भव्य दीप यज्ञ के अवसर पर इं. आकांक्षा उमराव, प्रखर उमराव, कनक उमराव, पुनीता सिंधु, राजीव कुमार, सिंधुआशा त्यागी, रेखा सिंह, इं. डी पी सिंह, अमिता सचान, सरिता सिंह, विद्योतमा वर्मा, एस एन वर्मा, अन्नू रस्तोगी, विजेयता सिंह, प्रोफेसर संजीव त्यागी, डॉ. बलराम चौधरी, पूनम सिंह, मंजू गुप्ता, रेखा सिंह, विशाल रस्तोगी, नीलम वर्मा आदि सहित कालोनी के सभी निवासी उपस्थित रहे। सभी ने कम से कम इक्कीस दिये जलाकर कर नये साल का स्वागत किया और पर्यावरण को शुद्ध रखने का संकल्प लिया। बागवानी क्लब के नारे 'घर-घर हो अपनी बागवानी, मिलेंगे शुद्ध हवा व पानी' को चरितार्थ करने के लिए सभी ने संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment