कंपकंपाती ठंड से बचाने बेटियाँ फाउंडेशन ने की जरूरतमंदों की मदद 

मेरठ। बेटिंया फाउंडेशन जरूरतमंदों के लिए मसीहा साबित हो रही है। संस्था की ओर से साल के पहले दिन विभिन्न स्थानों पर खुले में जिंदगी बसर करने वाले जरूरतंदों को गर्म कपड़ों को वितरण किया। 

 संस्था की ओर से   साल पर शहर के यूनिवर्सिटी रोड, तेजगढ़ी व शास्त्री नगर पर मलिन बस्ती व जरुरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरण करने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान जरूरतमंदों को शॉल, कोट, कंबल,  बच्चों को टोपी, जूते  चप्पल आदि वितरित किए गए ताकि बढ़ती ठंड का अहसास कुछ कम हो सके।



 संस्था के अध्यक्ष अंजू पांडे ने  अपील करते हुए कहा कि  जो लोग समृद्ध  है वह जरूरतमंद की मदद करने के लिए आगे आए ताकि हर किसी को मूलभूत सुविधा मिल सके।हर व्यक्ति समाज का ऋणी होता है अपनी सामर्थ्य के अनुसार समाज के हर व्यक्ति को जरूरतमंदों के लिए अपना योगदान देना चाहिए। कोई भी व्यक्तिगत तौर पर सभी सुविधाएं देने में समर्थ नहीं होता हैं परंतु बूंद बूंद से घड़ा भरता है यदि प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमता अनुसार दूसरों को सामाजिक हितों के लिए  अपना योगदान दे तो यह संभव हो सकता है कि समय-समय पर कुछ की आवश्यकताएं  पूरी की जा सके ।इस अवसर पर अध्यक्ष अंजु पांडेय,  सचिव शिव कुमारी गुप्ता, विपिन व तिलवा का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts