मेडिकल कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेका नंद को किया याद 

मेरठ ।लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज  में स्वामी विवेकानंद  की जयंती, युवा दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। 

तत्पश्चात् मेडिकल कॉलेज  के एम बी बी एस पाठ्यक्रम विभिन्न सत्रों के छात्रों क्रमशः आयुष दीक्षित (सत्र 2022), शुभांगी  मिश्रा (सत्र 2022) , मीनाक्षी रावत (सत्र 2022), तथा रामप्रकाश (सत्र 2023),पावनी सिंघल (सत्र 2023) ,निकिता सिरोही (सत्र 2023) ने एवं माही (सत्र 2023) , यश ( सत्र 2023) , एवं प्रतिष्ठा (सत्र 2023) ने विवेकानंद जी के जीवन विस्तृत रूप से प्रकाश डाला l 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य  डॉ आर. सी गुप्ता ने की। उन्होंने बताया कि स्वामी जी के चरित्र से आज के समय में युवाओं को सीख लेने की जरूरत है उनकी शिक्षाएं आज भी उसी प्रकार से प्रासंगिक है जिस प्रकार पूर्व में थीं lइस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक डॉ धीरज राज ने युवाओं विशेषकर मेडिकल के छात्र-छात्राओं को सभी  प्रकार  के नशे से दूर रहकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के विषय में अपने विचार रखे । कार्यक्रम के उद्बोधन में एन एम ओ  मेरठ प्रांत के अध्यक्ष एवं मेडिकल कॉलेज मेरठ के अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर टोंक  ने बताया कि श्री नरेंद्रनाथ दत्ता किस प्रकार अपने गुरु श्रीरामकृष्ण परमहंस जी का सानिध्य पाकर स्वामी विवेकानंद जी में परावर्तित हुए ।उनकी शिक्षाओं पर चलते हुए युवा शक्ति अपने चरित्र का निर्माण कर राष्ट्र के उत्थान में किस प्रकार योगदन कर सकती है ।एन एम ओ की संगठन मंत्री एवं मेडिकल कॉलेज मेरठ के फिजियोलॉजी विभाग की आचार्य डॉ ललिता चौधरी ने बताया कि एन एम ओ से जुड़कर मेडिकल छात्र- छात्राएं "स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा " में सार्थक योगदान दे सकते हैं ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद करते हुए एन एम ओ मेडिकल कॉलेज यूनिट की अध्यक्ष एवं मेडिसन विभाग की आचार्य डॉ स्नेहलता वर्मा ने छात्रों को एकाग्र होकर अध्ययन करने एवं समाज सेवा से जुड़ने का आग्रह किया। उपरोक्त कार्यक्रम के अवसर पर डॉ अंशु सिंह,  डॉ कृतेश  मिश्रा , डॉ आयुष दीक्षित,  डॉ मीनाक्षी रावत एवं  लाइब्रेरी इंचार्ज पुष्कर,अन्य छात्र-छात्राओं आदि ने प्रतिभाग किया गया । 

 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts