सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में  5 नक्सली मार गिराए

मारे गए नक्सलियों में 2 महिलाएं भी, शवों के पास एसएलआर, 12 बोर राइफल औरबीजीएल मिले

बीजापुर,एजेंसी। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को फोर्स ने 2 महिला नक्सली समेत 5 नक्सलियों को मार गिराया है। घटनास्थल से पांचों के शव के साथ एसएलआर और राइफल बरामद किए गए हैं। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। घटना मद्देड़ इलाके के बन्देपारा क्षेत्र की है।

बस्तर आईजी  सुंदरराज पी ने बताया कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी के माओवादियों को रविवार सुबह से जवानों ने घेर रखा था। सुबह से बंदेपारा-कोरंजेड़ के जंगल में शाम 3-4 बजे तक रुक-रुककर फायरिंग चली।बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एसएलआर राइफल, 12 बोर बंदूक, 2 सिंगल शॉट बंदूक, एक बीजीएल लॉन्चर, 1 देशी बंदूक (भरमार) के साथ विस्फोटक, नक्सल साहित्य और नक्सली सामग्री बरामद की गई है।जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल पार्क एरिया के जंगल में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर जवानों को माओवादियों के कोर इलाके में ऑपरेशन के लिए निकाला गया था।वहीं जवान मौके पर पहुंचे। जहां नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts