फुटबॉल लीग में अब फाइनल के लिए होगी भिड़त 

शुक्रवार को होगा फाइनल मुकाबला 

मेरठ।   फुटबॉल एसो. के तत्वावधान में  आईआईएमटी विवि के फुटबॉल मैदान में चल रहे  जिला फॅुटबॉल लीग के अंतर्गत खेले जा रहे लीग मैच मेें मंगलवार को खेले गये मैचो में खिलाड़ियों में रोमांच देखने को मिला।अब फाइनल में पहुंचने के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने वाली के बीच मुकाबला होगा। 

 पहला मैच पूल बी में एमवाईएफए बनाम स्टोन स्टार के बीच खेला गया। जिसमें एमवाईएफए 2-0 से विजयी रहा। दूसरे मैच यंग यूनाईटेड ने चंदा क्लब को 3-1से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तीसरा मैच अजय एक्स बनाम  स्पाटन के बीच खेला गया। मैच के दौरान दोनो टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।दोनो टीमों ने एक दूसरे के गाेल पर ताबडतोड़ हमले कर स्कोर को एक-एक किया। मैच में अंत में दोनो टीमें बराबरी पर रही। इस तरह अजय एक्स ने सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्त्रा साफ किया। अजय के जैद और स्पाटन ओर से रणजीत बेहतर खेल दिखाया। चौथा मैच गत विजेता मेरठ स्पोर्टिग बनाम एमफए के बीच खेला गया। जिसमें मेरठ स्पोर्टिग ने एक तरफा मैच में एमएफए को 4-0 से हराकर चौथे साल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंतिम मैच जैएक्स बनाम गरूढ के मध्य खेला गया। जैएक्स ने 4-1 से विजयी प्राप्त की। लेकिन अपनी टीम को सेमीफाइनल में नहीं पहुंचवा पाई । अब पहले सेमीफाइनल मेरठ स्पोर्टिग बनाम एबीसीडी के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला अजय एक्स बनाम यंग यूनाईटेड के बीच खेला जाएगा। ।मेरठ  फुटबॉल एसो. के तत्वावधान में  आईआईएमटी विवि के फुटबॉल मैदान में चल रहे  जिला फॅुटबॉल लीग के अंतर्गत खेले जा रहे लीग मैच मेें मंगलवार को खेले गये मैचो में खिलाड़ियों में रोमांच देखने को मिला। लीग में चार टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब फाइनल के लिए टीमें आपस में भिड़ेगी। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts