मुदगर क्‍लब के साथ पसीना बहाने के लिये तैयार हो जाइये; भारत के इस नये फिटनेस स्‍टार्टअप ने  शार्क टैंक इंडिया 4 के मंच पर  मचाई धूम

रोहतक।  आधुनिक  डंबल और जिम मशीनों के दौर में, मुदगरक्‍लब एक प्राचीन भारतीय वर्कआउट उपकरण को फिर से केंद्र में ला रहा है। रोहतक के रहने वाले जोशीले भाईयों अंजीत सुहाग और संजीत सुहाग द्वारा शुरू किया गया यह स्टार्टअप, मुदगर को पुनर्जीवित कर रहा है। यह एक पारंपरिक और बहुआयामी फिटनेस उपकरण है, जो शरीर को कई दिशाओं में गतिशीलता प्रदान करता है। ग्रिप स्ट्रेंथ, जोड़ों के लचीलेपन और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हुए, मुदगर आधुनिक  भारत की फिटनेस संस्कृति को नया रूप देने के साथ अपनी सांस्कृतिक विरासत को भी गर्व से अपना रहा है।

मुदगरक्‍लब का पिच शार्क्‍स को इतना पसंद आया कि वे खुद को मुदगर पर हाथ आजमाने से रोक नहीं पाए। तंदुरुस्‍ती के इस प्राचीन साधन की ताकत उन्‍होंने खुद महसूस की। इसे चलाने की तकनीक में निपुण होना महत्‍वपूर्ण है, लेकिन एक शार्क ने यह चुनौती ली और सही तरीके से कर दिखाया। मुदगरक्‍लब ने 10% इक्विटी के बदले 50 लाख रूपये की बड़ी मांग की है। क्‍या शार्क्स मुदगरक्‍लब के मिशन में निवेश करेंगे, जो भारत में फिटनेस के क्षेत्र में एक सांस्कृतिक क्रांति लाने का सपना देख रहा है?

मुदगर को हर घर में देखने का सपना लेकर चल रहे सुहाग बंधुओं का लक्ष्‍य है हर उम्र और पृष्‍ठभूमि के लोगों को तंदुरुस्‍त बनने की ताकत देना। यह तंदुरुस्‍ती सुलभ, मजेदार और भारतीय परंपरा में गहराई से रची-बसी भी होनी चाहिये। उन्‍होंने कहा, ‘’हमारा मानना है कि तंदुरुस्‍ती सभी की पहुँच में और उन्‍हें आनंद देने वाली होनी चाहिये। फिर चाहे लोगों की उम्र, जेंडर या पृष्‍ठभूमि कोई भी हो। हमारा सपना है ग्रामीण तथा शहरी भारत में एक सांस्‍कृतिक क्रांति करना, जहाँ हर घर में एक मुदगर हो और लोग अपनी सेहत तथा तंदुरुस्‍ती बना सकें। शार्क टैंक इंडिया 4 में आने का अनुभव बेहतरीन था। इंडस्‍ट्री के दिग्‍गजों में से कुछ के सामने अपनी सोच रखने से हमारा सफर सही साबित हुआ। शार्क्‍स ने जानकारी बढ़ाने वाले सवालों से हमें चुनौती दी। इससे हमें अपने व्‍यवसाय की रणनीति को बेहतर बनाने में मदद मिली है। हमारा यह विश्‍वास भी बढ़ा है कि मुदगर भारत में फिटनेस का तरीका बदलने की ताकत रखता है।‘’

शार्क टैंक इंडिया के सीजन 4 में उद्योग के प्रमुख लोगों ने शार्क्‍स का एक शानदार पैनल बनाया है। इनमें शामिल हैं पीपुल ग्रुप (Shaadi.com) के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्‍तल, बोट लाइफस्‍टाइल के को-फाउंडर और सीएमओ अमन गुप्‍ता, एम्‍क्‍योर फार्मास्‍युटिकल्‍स की एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर नमिता थापर, ओयो के फाउंडर और ग्रुप सीईओ रितेश अग्रवाल, लेंसकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ पियूष बंसल, शुगर कॉस्‍मेटिक्‍स की को-फाउंडर और सीईओ विनीता सिंह, इनशॉर्ट्स के को-फाउंडर और चेयरमैन अजहर इकबाल, एको के फाउंडर और सीईओ वरुण दुआ, स्‍नैपडील और टाइटन कैपिटल के को-फाउंडर तथा यूनिकॉमर्स के प्रमोटर कुणाल बहल और वीबा/ वीआरबी कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्‍टर विराज बहल।

इस रोमांचक एपिसोड को देखना न भूलें, जहां कोई लगाएगा सटीक शॉट और कोई हो जाएगा क्लीन बोल्ड! देखिये शार्क टैंक इंडिया सीजन 4, सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी लिव पर!"\

No comments:

Post a Comment

Popular Posts