आरजीपीजी में अतिथि व्यख्यान का आयोजन 

 मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में प्राचार्या प्रो. निवेदिता मलिक के संरक्षण में संस्कृत साहित्य परिषद् ,संस्कृत विभाग, ज्ञानार्जन: भारतीय ज्ञान परम्परा एवं रिसर्च डेवलपमेंट सेल के संयुक्त तत्त्वावधान में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसका विषय रहा भारतीय ज्ञान परम्परा में संस्कृत काव्यशास्त्रियों का अवदान। 

मुख्य वक्ता के द्वारा संस्कृत काव्यशास्त्र के विभिन्न आचार्यों का संक्षिप्त परिचय देते हुए काव्य के स्वरूप,हेतु, प्रयोजन,गुणधर्म अलङ्कार शब्दशक्तियां,काव्यदोष इत्यादि पर महत्वपूर्ण व्याख्यान छात्राओं हेतु प्रदान किया गया।उन्होंने अभिधा,लक्षणा,व्यञ्जना के भिन्न-भिन्न स्वरुपों तथा उनकों दृष्टान्त के माध्यम से समझाया,काव्य में व्याकरण एवं व्यवहार की तकनीकी भिन्नता को स्पष्ट किया।लौकिक उदाहरणों के माध्यम से काव्य के क्लिष्ट पक्षों को उपस्थापित किया।इस आयोजन में संस्कृत विभाग की शिक्षिकाएं प्रो.पूनम लखनपाल, डॉ.अञ्जू रस्तोगी,डॉ.उपासना सिंह एवं डाॅ.निशी का योगदान एवं उपस्थिति रहीं।अर्थशास्त्र विभाग से प्रो.छाया तेवतिया,डाॅ.शैलजा की गरिमामयी उपस्थिति रही।छात्राओं में तानिया आर्य,प्रेरणा,नेहा,गरिमा तोमर,युशरा,दिपांशी,रुबी,मुस्कान आदि छात्रायें लाभान्वित हुई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts