विश्व डेटा प्राइवेसी दिवस के अवसर पर ऑनलाइन कन्टेन्ट क्रियेशन प्रतियोगिता

 मेरठ। कंप्यूटर विज्ञान विभाग, साइबर सेल और इनोवेशन काउंसिल, आर.जी.पी.जी. कॉलेज, को विश्व डेटा प्राइवेसी दिवस के अवसर पर संयुक्त रूप से एक अंतर-विश्वविद्यालय/अंतर-कॉलेजिएट/अंतर-विभागीय कन्टेन्ट क्रियेशन कांटेस्ट (ऑनलाइन मोड - विषय: "साइबर सुरक्षा समाधानों का नवाचार: डेटा गोपनीयता चुनौतियों को हल करने के लिए डिजाइन थिंकिंग और उद्यमिता का उपयोग करना") का आयोजन किया गया ।

 आयोजन का उद्देश्य प्रतिभागियों को डिजाइन सोच और उद्यमशीलता दृष्टिकोण का लाभ उठाने, जागरूकता को बढ़ावा देने और एक गतिशील ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से डेटा गोपनीयता दिवस पर प्रभावशाली साइबर सुरक्षा समाधान उत्पन्न करने के लिए प्रोत्साहित करके डेटा गोपनीयता चुनौतियों का समाधान करने में रचनात्मकता और नवाचार को प्रेरित करना है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। कन्टेन्ट राइटिंग कांटेस्ट बनाने में किए गए प्रयास के लिए प्राचार्य प्रिंसिपल प्रो. निवेदिता कुमारी ने छात्रों को सराहा। समन्वयक प्रो. नीना बत्रा द्वारा प्रो. सोनिका चौधरी को प्रतियोगिता के बारे में उनके व्यावहारिक निर्णय और कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल सभी लोगों के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। यह आयोजन प्रोफेसर दीक्षा यजुर्वेदी सुश्री चित्रांशी शर्मा,  श्वेता मित्तल,  उपासना देवी और सुश्री अदिति भारद्वाज के बिना सफल नहीं होता, जिन्होंने अलग-अलग तरीकों से अपने प्रयासों में योगदान दिया। 

ये बनी  विजेता: 

1. इंटरयूनिवर्सिटी श्रेणी में: दीवान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के सार्थक वत्स ने प्रथम पुरस्कार 

एमआईईटी की खुशी चौधरी ने द्वितीय पुरस्कार जीता। 

2. इंटरकॉलेजिएट श्रेणी में: बीआईटी से दिशा गुप्ता ने प्रथम पुरस्कार जीता

डी.एन. (पी.जी.) कॉलेज, मेरठ से नीलाक्षी त्यागी ने द्वितीय पुरस्कार जीता।

3. अंतरविभागीय श्रेणी में: आर.जी.पी.जी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग से अवनीत कौर सरना ने प्रथम पुरस्कार

समाजशास्त्र विभाग से, प्रगति रस्तोगी, ने द्वितीय पुरस्कार जीता।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts