छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों का हमला

दो युवक को धारदार हथियारों से किया घायल, पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

मेरठ। थाना कोतवाली क्षेत्र के शाहपीर गेट के काले खा की बगिया में दबंगों द्वारा महिला के साथ छेड़छाड व मारपीट का मामला सामने आया है। विरोध करने पर दबंगों ने दो युवकों को धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांचपड़ताल आरंभ कर दी है। 

 पीड़ित जाहिदा ने बताया कि पड़ोसी शारिक, शादान, अलजेब और सरफराज ने अन्य दबंगों के साथ मिलकर उनके घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ की। जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।इस हमले में रेयान और राशिद नाम के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी हाथों में हथियार लिए गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों से मिलीभगत कर केवल मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। परिवार ने बताया कि दबंग उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं। पीड़ित परिवार एसएसपी से शिकायत करने की तैयारी में है। इस मामले में सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts