प्रदेश की राजधानी में बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी का विराोध शुरू
टायलेट में लगाए बिधूडी के पोस्टर
लखनऊ,एजेंसी।लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी के बाद शहर के अलग-अलग इलाकों के सरकारी शौचालयों में बिधूड़ी के पोस्टर चिपकाए गए।
इन पोस्टरों पर लिखा गया- “हां, मैं बीजेपी का गटर छाप नेता हूं– रमेश बिधूड़ी।” पोस्टर पर निवेदक के रूप में एक कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल अवस्थी का नाम लिखा है। निवदेक के तौर पर “एक बहन का भाई” लिखा गया है। कांग्रेस ने इस विरोध को महिला सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा का प्रतीक बताया।कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिधूड़ी की टिप्पणी न केवल अशोभनीय है, बल्कि महिलाओं के प्रति अपमानजनक भी है। पोस्टर लगाने की यह अनोखी पहल जनता का ध्यान खींचने के उद्देश्य से की गई है।
No comments:
Post a Comment