प्रदेश में बदला हवाओं का रुख, बारिश का अनुमान
बंगाल की खाड़ी से आई हवाएं बढ़ाएंगी पारा
लखनऊ (एजेंसी)।
प्रदेश में विक्षोभ के सक्रिय होने से बृहस्पतिवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। प्रदेश में हवा का रुख पछुआ से पूर्वा हो गया। दिन के पारे में उछाल देखने को मिला। बंगाल की खाड़ी से चली इन नमीयुक्त पूर्वा हवाओं के असर से शनिवार को सुदूर पश्चिमोत्तर सहारनपुर आदि में बूंदाबांदी के आसार हैं। दो फरवरी तक दिन व रात दोनों के पारे में बढ़त देखने को मिलेगी।
साथ ही प्रदेश में एक और विक्षोभ तीन फरवरी से सक्रिय हो रहा है जो पूरे प्रदेश में तीन से सात फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश कराएगा। नमीयुक्त पूर्वा और स्थिर वातावरण की वजह से प्रदेश के तराई व कुछ अन्य इलाकों में घना कोहरा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के 15 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 18 अन्य जिलों में घने कोहरे की चेतावनी है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि एक फरवरी को सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिम में बूंदाबांदी के बाद एक और शक्तिशाली विक्षोभ पूरे प्रदेश में तीन से सात फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश कराएगा।
अत्यधिक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत व आसपास के इलाकों में।
घना कोहरा छाने होने की संभावना
आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में।
No comments:
Post a Comment