बेटी को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ी गई  मां

बहराइच में 8 साल की बच्ची पर किया हमला

 मां ने कहा- बेटी के गर्दन और सीने पर किया हमला

बहराइच। बहराइच में एक मां अपनी आठ साल की मासूम को तेंदूए से बचाने के लिए भिड़ गयी। मासूम अपनी मां के साथ सो रही थी। देर रात लघु शंका करने के लिए घर के बाहर निकली थी। तभी पास में छिपे बैठे तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया। तेंदुए ने बालिका के गले व सीने और कमर पर हमला कर जख्मी कर दिया।मौके पर मौजूद बच्ची की मां ने 2 मिनट तक संघर्ष कर मौत के मुंह से बालिका को बचा लिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। भीड़ को देख तेंदुआ खेत की ओर भाग गया।घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज में स्थित रमपुरवा बनकटी गांव निवासी कृष्णा नंदन की बेटी सुंदरी  अपनी मां के साथ सो रही थी। इस दौरान देर रात लघुशंका करवाने उसकी मां घर के बाहर नल के पास गई। तभी टटिया के पास घात लगाए बैठे तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया। तेंदुए ने बच्ची के हाथ को जख्मी कर दिया। उसकी मां वहां पर मौजूद थी।मां अपनी बेटी को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई। दोनों के बीच लगभग 2 मिनट संघर्ष चला। इसी बीच मौके पर और ग्रामीण और परिजन आ गए। फिर तेंदुआं बच्ची को छोड़कर फरार हो गया।

घायल मासूम को परिजन एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया है। बच्ची की हालत अब स्थिर बनी हुई है।

मां विमला ने बताया- मेरी बच्ची तेंदुए ने काटा है। उसकी गर्दन और सीने पर घाव है। पहले सीएचसी लाए थे। अब जिला अस्पताल लेकर जा रहे हैं। तेंदुए ने मुझ पर हमला नहीं किया, मेरी बेटी को दबोच लिया था। मैं उसकी अपनी तरफ खींच रही थी। तब मैंने शोर मचा दिया तो गांव के लोग आ गए। इस वजह से वह भाग गया। नहीं तो मुझ पर भी हमला कर देता।

मौके पर नहीं पहुंचे वनकर्मी

ग्रामीण अवधेश कुमार ने बताया- घटना की सूचना उनके द्वारा वन विभाग को दी गई थी, लेकिन मौके पर कोई वनकर्मी नहीं पहुंचा है। इससे पहले भी तेंदुआ वहां पर बच्चों पर हमला कर चुका है और पालतू मवेशियों को भी निवाला बना चुका है, लेकिन तेंदुए को अभी तक पकड़ा नहीं गया है। रविवार शाम को कोतवाली मुर्तिहा के ग्राम धर्मापुर निवासी श्रीचंद (35) पर भी तेंदुए ने हमला किया था।

प्रभागीय वनाधिकारी बी शिवशंकर ने बताया- एक बच्ची पर तेंदुए ने हमला किया है। बच्ची का हालत अब सही है। तेंदुए जंगल की तऱफ भाग गया है। उसकी तलाश की जा रही है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts