मेरठ में 11 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूल बंद
बढ़ती सर्दी को देखते हुए बीएसए ने जारी किया आदेश
मेरठ। ठंड के प्रकोप के चलते मेरठ के नर्सरी से आठवी तक के स्कूल 7 से 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिए है। इस दौरान बोर्ड के स्कूलों पांच दिन अवकाश रहेगा। यह आदेश सरकारी, बेसिक, प्राइमरी, सीबीएसई,आईसीएसई सहित अन्य सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। आंगनबाड़ी से लेकर मदरसों में भी आठवीं कक्षा तक की छुट्टियां अब 11 जनवरी तक रहेंगी।
बता दें गत एक सप्ताह से ठंड का प्रकोप चल रहा है। तापताम में लगातार गिरावट जारी है। कोहरे व गलन के कारण लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सोमवार को सुबह के समय धूप तो निकली लेकिन हवा में ठंड का असर रहा । सुबह कई इलाकों में बारिश भी हुई है। दिन में तेज हवा चलती रही, तेज हवा चलने से रात में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में स्कूली बच्चाें केा सुरक्षित रखने के लिए आदेश जारी किए गये है।
No comments:
Post a Comment