आईआईएमटी स्टार्ज़ में बच्चों ने बनाई श्री राम नाम की आकृति

-  श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांँठ पर भव्य आयोजन

मेरठ। बुधवार को गंगानगर स्थित आईआईएमटी स्टार्ज़ में भगवान श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांँठ के पावन बेला पर विद्यालय के कक्षा यूकेजी से छ‌ह तक के विद्यार्थियों ने श्री राम स्तुति का बेहद सुंदर गायन प्रस्तुत किया। जिसमें बच्चों ने श्री राम नाम की आकृति बनाकर वातावरण को धार्मिकता प्रदान की। राम स्तुति के गायन के अवसर पर चारों तरफ भक्ति के संगम का वातावरण होने से सभी ने भगवान श्री राम के धर्म, साहस और करुणा जैसे आदर्श को याद किया और उनके प्रति अपनी भक्ति व्यक्त की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाचार्य  मनीषा मेहता एवं समस्त अध्यापिकाओं ने अपना पूर्ण  सहयोग दिया । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts