मुजफ्फरनगर में बिजली विभाग का जेई सस्पेंड

रिश्वतखोरी का आरोप, विधायक ने की थी शिकायत

मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना इलाके में बिजली विभाग के अवर अभियंता (जेई) अखिलेश कुमार सरोज को रिश्वतखोरी के आरोपों में निलंबित कर दिया गया है। अधीक्षण अभियंता-द्वितीय संजय शर्मा ने यह कार्रवाई की है। जेई पर ग्रीन हॉस्पिटल से 11 हज़ार रुपये की विद्युत लाइन के स्टीमेट के लिए 40 हज़ार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है।

इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए रालोद विधायक राजपाल बालियान ने शिकायत की थी, जिसके बाद रिश्वत की रकम वापस कराई गई। इससे नाराज़ जेई ने स्टीमेट की रकम को 49 हज़ार से बढ़ाकर एक लाख 32 हज़ार रुपये कर दिया।​​​​​​अधिशाषी अभियंता की जांच में जेई के खिलाफ लगाए गए आरोप सही पाए गए। इसके अलावा जौला और आसपास के गांवों से भी जेई पर रिश्वत लेने की शिकायतें मिल रही थीं।

जेई अखिलेश सरोज पर सिर्फ रिश्वतखोरी ही नहीं, बल्कि बकाया बिलों की कम रिकवरी और बिजली चोरी पकड़ने में नाकाम रहने का भी आरोप है। एससी ने जेई अखिलेश कुमार सरोज की सभी कारगुजारियों को ध्यान में रखते हुए उनके निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं। यह कदम विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के तहत उठाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts