छात्रों को बताई मांझे से होने वाली हानि

मेरठ । शुक्रवार को एनवायरमेंट क्लब द्वारा वन विभाग मेरठ के सहयोग से संचालित मांझा त्यागो अभियान के तहत पुलिस मार्डन स्कूल, छठी पीएसी, रूडकी रोड़ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

जिसमें छात्रों को मांझे से होने वाली हानियों को बताया गया और उन्हें पतंग उड़ाने में मांझे के बजाय सद्दी का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। अभियान कार्डिनेटर प्रियांशु ने कहा कि आसमान में उड़ने का पहला अधिकार पक्षियों का है और आज हम पतंग में मांझे का प्रयोग कर उनकी उड़ान को बाधित कर रहे हैं जो की कदापि सही नहीं है। मांझे से ना केवल पक्षी बल्कि मनुष्यों की भी जान खतरे में है इसलिए आज हमें मांझे का त्याग करना होगा। क्लब के द्वारा छात्रों को यह समझाया गया कि कैसे मांझा आज जानलेवा होने के साथ-साथ बेहद खतरनाक भी बनता जा रहा है। अंत में सभी को मांझा बहिष्कार की शपथ ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्या लीना शर्मा, वन विभाग से सौरभ अवस्थी, लोमन, सचिन, क्लब से लक्ष्य, वंश, पार्थ जुनेजा, आदित्य, पुलकित, गौरव, कनक, मोहित मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts