उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ऑफ इंडिया टीम द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए मौखिक परीक्षा आयोजित

मेरठ। शुक्रवार को प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ऑफ इंडिया  टीम, जिसमें  इमरान महबूब खान, पीआर मौर्य और अजय यादव (सभी पूर्व चेयरमैन शामिल  ने 500 से अधिक आवेदकों के एडवोकेट पंजीकरण के लिए वायवा का संचालन किया।

दो दिवसीय वायवा सत्र का आयोजन मेरठ कॉलेज में किया गया, जिसमें विषय विशेषज्ञ एवं प्रभारी प्रो. (डॉ.) प्रवीण दुबलिश की देखरेख में कार्य संपन्न हुआ। मेरठ कॉलेज के विधि विभाग को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पूरा करने का गौरव प्राप्त हुआ।वायवा सत्र 25 जनवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें 1000 से अधिक आवेदकों के साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. कामेश्वर प्रसाद ने टीम का स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts