खेत से घर लौट रहे युवक पर बदमाशों ने किया हमला
मेरठ।जानी थाना क्षेत्र के कुराली गांव में देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला दी। घायल युवक की पहचान देव प्रताप के रूप में हुई है, जो शामली जिले के जलालाबाद के दबेड़ी का रहने वाला है।
कुराली गांव के प्रधान राजकुमार ने बताया कि देव प्रताप उनका भांजा है, जो पहले यहां रहकर पढ़ाई करता था। एक साल के अंतराल के बाद वह वापस आया था।घटना के समय वह रात में मंदिर के पास से घूमकर घर लौट रहा था। रास्ते में दो बाइक सवार बदमाशों से उसकी कहासुनी हो गई। जब देव प्रताप ने उनका विरोध किया, तो बदमाशों ने उस पर गोली चला दी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को गढ़ रोड स्थित रक्षा हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जानी थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिला
No comments:
Post a Comment