ब्यूटी पार्लर की आढ़ सेक्स रैकेट चल रहे दरोगा को एसएसपी ने किया सस्पेंड
आपत्तिजनक वीडियो आया सामने, पीड़िता बोली- नौकरी छोड़ने पर जान से मारने की देता है धमकी
मेरठ।जेल चुंगी स्थित ब्यूटी पार्लर की आढ में सेक्स रेकैट चलाने वाले दरोगा को उसकी आपत्तिजनक वीडिया सामने आने के बाद संस्पेड़ कर दिया है। उसके खिलाफ जांच बैठा दी गयी है।
मामला दरोगा के आपत्तिजनक वीडियो का है। दरअसल मंगलवार को दरोगा के खिलाफ एक ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि जिस ब्यूटी पार्लर में वह काम करती हैं, वहां पार्लर संचालिका और दरोगा की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा है।दोनों ने मुझे नशीला लड्डू खिलाकर मेरे साथ गलत काम किया। फिर उसका वीडियो बनाया। इसके बाद अब उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहे हैं और संबंध बनाने की जबरदस्ती करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने एसएसपी को दारोगा और ब्यूटी पार्लर संचालिका के कुछ वीडियो और फोटो भी सौंपे थे। युवती ने अपनी जान का खतरा बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। हालांकि संचालिका फरार चल रही है।
शास्त्रीनगर के एक ब्यूटी पार्लर में 18 साल की युवती काम करती है। उसने बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण नौकरी करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करती हूं। जिस सैलून में काम करती थी। कुछ समय पहले वहां स्नेह प्रकाश नाम का व्यक्ति आया था।स्नेह ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का मैनजर बताया और मुझे अपनी बातों में फंसाकर लोन दिलाने का झांसा दिया। मेरा मोबाइल नंबर ले लिया। उसे बार-बार कॉल करने लगा। उसकी कमजोरियों और गरीबी के प्रति हमदर्दी जताने लगा। लेकिन जब उसने स्नेह से कहा कि वह लोन लेने के लायक नहीं हूं औरउसके ही मेरे पास लोन के सारे पेपर हैं।तब स्नेह ने कहा कि मैं मैंनजर हूँ। शाखा का। मैं खुद लोन अपनी जिम्मेदारी पर कर दूगाँ। और तुम्हें ज्यादा पेपर की जरूरत नहीं होगी। स्नेह प्रकाश की बातों में आ गयी।उसने बताया किपार्लर में काम करने वाली एक लड़की सोफिया और स्नेह ने मुझसे बाहर चलने को कहा। सोफिया पहले से ही स्नेह की दोस्त थी। उन्होंने कहा- दीवाली के मौके पर चलो, कहीं बाहर घूमने चलते हैं और वहीं तुम बैंक के कागजों पर भी साइन कर देना। कई बार दोनों ने मुझे फोर्स किया। इसके बाद मैं और सोफिया पार्लर के बाहर खड़ी स्नेह की कार में बैठ गए।1 नबंवर को इन दोनों के साथ मैं घूमने और बैंक लोन के कागजों में साइन करने के लिए कार में बैठ गई। रास्ते में स्नेह ने मुझे लड्डू खाने को दिया और कहा कि आज दीवाली है। आप मिठाई खा लो। लड्डू खाते ही मैं बेहोश हो गयी। जब मेरी आँखे खुली तो मैंने खुद को पीछे वार्ली सीट पर नग्न अवस्था में पाया। देखा कि मेरे शरीर पर एक भी कपड़े नही है। मेरे होश उड़ गए। मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगी। सोफिया और स्नेह उस समय कार में ही थे। दोनों लोग हंस रहे थे। मैं रो रही थी। नशे की हालत में उसने मेरा रेप किया था।जब मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो दोनों ने मेरा वीडियो दिखाया। हां, उन लोगों ने मिलकर नशे की हालत में मेरा वीडियो बनाया। मेरे पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई थी। मुझे उस समय यही लगा कि अब मेरी जिंदगी खत्म हो गई है। कुछ न बचा अब।मैं बहुत ज्यादा डर गयी। इन दोनों ने कहा कि अगर तूने ये बात किसी और को बताई तो हम तेरा ये वीडियो वायरल कर देगें। इसके बाद ये दोनों मुझे यूर्निवसिटी के पास छोड़ कर भाग गये। डर के मारे किसी को नहीं बताई। और जिस सैलून में काम करती थी, उसे 2 नवंबर को छोड़ दिया। फिर कुछ दिनों बाद स्नेह ने सोफिया की मदद से मेरे रिश्तेदार का मोबाइल नंबर ले लिया। और उसके जरिए मुझे ब्लैकमेल करने लगा।
मुझ पर मिलने और संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। बार-बार वो मुझे वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। मैं तंग आ गई थी। इन सब चीजों से परेशान होकर मैंने खुद को मारने की कोशिश की। जिससे घर में सबको पता लग गया।
सभी लोगों ने मुझे समझाया और पुलिस के पास लेकर गये। इसके बाद एसएसपी को स्नेह और सोफिया के खिलाफ शिकायत पत्र दिया। जिसके आधार पर मैं कई बार अपने बयान दर्ज कराने गई। वहां पर सीओ के स्टेनों ने अपने फोन से सोफिया को कॉल की। तो सोफिया ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। तब मुझे पता चला कि स्नेह किसी भी बैंक में मैनेजर नहीं है। वह यह बात झूठ बोल रहा था। पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।
एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
वीडियो भी पुलिस को दिए अपनी शिकायत के समर्थन में पीड़िता ने एसएसपी को दरोगा और ब्यूटी पार्लर संचालिका के कुछ वीडियो और फोटो भी सौंपे हैं। युवती ने अपनी जान को खतरा बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले में दरोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
No comments:
Post a Comment