स्कूली बच्चों को ले जा रहे ई-रिक्शा में लगी आग
मेरठ। देहली गेट थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक गंभीर हादसा हो गया, जब स्कूली बच्चों को ले जा रहे ई-रिक्शा में अचानक आग लग गई। हादसे में एक छात्र और ई-रिक्शा चालक झुलस गए, जबकि दो अन्य बच्चों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।
घटना उस समय हुई जब ई-रिक्शा चालक तीन स्कूली बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रहा था। देहली गेट थाने के पास पहुंचते ही ई-रिक्शा में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें देखते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। दो बच्चों ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन अयान नाम का एक छात्र और ई-रिक्शा चालक आग की चपेट में आ गए।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। घायल बच्चे और चालक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना है।यह एक बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन सौभाग्य से दो बच्चों के पहले ही उतर जाने और अयान व चालक के मामूली रूप से झुलसने से बड़ी दुर्घटना टल गई। हादसे में ई-रिक्शा पूरी तरह जलकर राख हो गया।
No comments:
Post a Comment