5 की हत्या के आरोपियों पर 50 हजार का इनाम घोषित
शातिरों की तलाश में पुलिस की 5 टीमें लगीं, एक के घर पर नोटिस चस्पा
मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सोहेल गार्डन में हुई पति-पत्नी और तीन बच्चों की दर्दनाक हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने दोनों फरार आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। आरोपी नईम (पुत्र नसीर अहमद, निवासी हुमायूंनगर, थाना लोहियानगर) और शेख सलमान (पुत्र शेख मंसूर, निवासी मकान नंबर 30, मालेगांव, नासिक, महाराष्ट्र) की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें राजस्थान और महाराष्ट्र में दिन-रात छापेमारी कर रही हैं।
सोमवार को पुलिस ने आरोपी नईम के घर पर इनाम का नोटिस चस्पा कर दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों शातिर अपराधी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं और पुलिस को चकमा दे रहे हैं। आरोपियों की तलाश को और तेज करने के लिए दो अतिरिक्त टीमें भी भेजी गई हैं। पुलिस ने आरोपियों के बारे में जानकारी देने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment