डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल हापुड़ में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन
हापुड़ । मंगलवार को डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल हापुड़ के प्रांगण में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र. हापुड़ के द्वारा किया गया। जिसमे कबड्डी-लड़कियां, वालीवाल- लड़के, 400 मीटर लड़के, लड़की, कुश्ती (45-55) कि.ग्रा., स्लो साईकिल दौड़-लड़कियों, बैडमिंटन लड़कियाँ प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कड़ाके ठंड के बावजूद स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर प्रतियोगिता में शिरकत की।
कुश्ती अदनान प्रथम, देवांश ने द्वितीय, हर्षित डी ए वी पब्लिक स्कूल हापुड़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । 200 मीटर में स्नेहा- प्रथम, पल्लवी ने द्वितीय व वंशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लो साईकिल में अवनि ने प्रथम, डाली ने द्वितीय व हेनल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर लड़के दौड़ प्रतियोगिता में देवेश-प्रथम, सार्थक वत्स डी ए वी के छात्र ने द्वितीय तथा मयंक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वालीवाल में डीएवी विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य डा विनीत त्यागी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता छात्रों को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण योगदान साबित होती हैं।
No comments:
Post a Comment