इस गणतंत्र दिवस ज़ी अनमोल सिनेमा ला रहा है हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट 'जवान' का चैनल प्रीमियर

मुंबई। शाहरुख खान की 'जवान' एक ऐसी फिल्म है, जो सीधे दिल में उतरती है - इस फिल्म में जज़्बात हैं, अपनापन है, जबर्दस्त ड्रामा और तूफानी एक्शन है। इस फिल्म में वो शाहरुख खान हैं, जिन्हें हम बहुत प्यार करते हैं, जिन्हें शिद्दत से चाहते हैं और जिन्हें उनकी पूरी शान के साथ मानते हैं। देखिए ज़ी अनमोल सिनेमा पर इस मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म का प्रीमियर, रविवार 26 जनवरी को शाम 7:30 बजे

इस फिल्म से डायरेक्टर एटली ने हिंदी फिल्मों में अपनी शुरुआत की है, जिसमें शानदार एक्टर शाहरुख खान कई रूपों में नजर आए। यह फिल्म हर पल दर्शकों को बांधे रखने का वादा करती है और इसमें दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, नयनतारा, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर जैसे शानदार कलाकारों समेत कई अन्य कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

शाहरुख खान कहते हैं, “टेलीविजन पर अपनी फिल्म का प्रीमियर देखना हमेशा अच्छा लगता है। हम सभी ने इस फिल्म में अपना दिल लगाया है और यह बहुत अच्छी बात है कि अब ज़ी अनमोल सिनेमा के जरिए ये फिल्म देश भर के घरों तक पहुंच रही है। फिल्म मेकिंग का एक जॉनर ऐसा है जो डायनैमिक है, विशाल है… ज़िंदगी से भी बड़ा। यह एक फिल्म में पैक की गई हर चीज की एक रोलरकोस्टर राइड है और यह वाकई एक मजेदार, सार्थक सफर है। ‘जवान’ आपको सोचने पर मजबूर कर देगी, आपको गुस्सा दिलाएगी, आपको हंसाएगी और रुलाएगी, और आपको इससे प्यार हो जाएगा, लेकिन यह अपने परिवार के साथ अनुभव करने लायक सफर होगा।”

एटली ने कहा, "मैं एक फिल्ममेकर होने से पहले शाहरुख खान का फैन हूं। मैं उनके हर पहलू और उनके सभी ऑन-स्क्रीन अवतारों का फैन रहा हूं और जवान में मैं उनके सभी रूप दिखाना चाहता था लेकिन एक जनता वाली अपील के साथ। जवान एक भावना है – प्यार की भावना, संघर्ष की भावना और एक भारतीय होने की भावना, और वह गौरव जो इन सभी चीजों के साथ आता है। मेरी जड़ें जनता और मूल जज़्बातों में समाई हैं इसलिए मैं हमेशा कुछ ऐसा बनाने की कोशिश करता हूं जो सीधे लोगों के दिलों तक पहुंचे। मैं ज़ी अनमोल सिनेमा पर जवान के प्रीमियर के लिए बेहद उत्साहित हूं और साथ ही पूरे भारत के परिवारों तक पहुंचने को लेकर भी रोमांचित हूं।"

यह जबर्दस्त एक्शन थ्रिलर एक ऐसे आदमी का भावुक सफर दिखती है, जो समाज की बुराइयों को मिटाने निकला है। फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान ने एक बाप और एक बेटे दोनों की भूमिकाएं निभाई हैं, जहां दोनों किरदार साथ मिलकर देश और इसकी आवाम की खातिर लड़ते हैं।

तो इस गणतंत्र दिवस देखिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ ‘जवान’ का चैनल प्रीमियर, रविवार 26 जनवरी को शाम 7:30 बजे, ज़ी अनमोल सिनेमा पर!

No comments:

Post a Comment

Popular Posts