प्रतिबंध के बावजूद बेगमपुल बाजार में ईरिक्शा के संचालक का व्यापारियों ने जताया विराेध 

 मेरठ। बुधवार को बेगमपुल व्यापार संघ ने एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्र से मिलकर बेगमपुल बाजार में ई–रिक्शा व टेंपो के प्रतिबंध के बावजूद संचालन का विरोध किया।

 व्यापार संघ में ई–रिक्शा व टेंपो के एक स्थान खड़े होने, बैक गेयर में सड़क पर दौड़ने से हो रही समस्या पर ध्यान आकर्षित कराया साथ ही सुझाव दिया कि इनका रूट व इस पर इनकी संख्या निर्धारित होने के साथ ही चयनित जगह पर इनके स्टैंड बनाकर इनका संचालन किया जाए। जगह-जगह एकत्र होकर सवारी के लेने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है साथ ही व्यापारियों का व्यापार प्रभावित होता है। एसपी ट्रैफिक  राघवेंद्र मिश्र ने व्यापारियों को भी सहयोग करने की अपील के साथ ही टीआई विनय शाही व मिंतर कुमार को समस्या के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया। मिलने वाले व्यापारियों में अध्यक्ष पुनीत शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, महामंत्री अतुल बंसल, कोषाध्यक्ष अरुण रस्तोगी, मंत्री श्रीमती सुधा सेठ, संरक्षक रतन सहगल, पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंघल, दीपक वतवानी, राजीव सिंघल, नीरज कौशिक, दीपक अग्रवाल, शशीभूषण माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts