पूर्व प्रधान की हत्या करने वाले शूटर से मुठभेड़, अस्पताल में कराया भर्ती

मेरठ। कंकरखेड़ा में पूर्व प्रधान सोहनवीरी की हत्या करने वाले आरोपी अनुज मलिक से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। उसके पैर में गोली लगी है। घायल आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।आरोपी ने 8 जनवरी को दिनदहाड़े पूर्व प्रधान सोहनवीरी की उनके घर में घुसकर चाकू, गोली मारकर हत्या कर दी थी।

गुरुवार रात कंकरखेड़ा थाना पुलिस सरधना फ्लाईओवर के पास चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर युवक को जाते देखा। पुलिस को देखकर युवक ने रास्ता बदला और सरधना की ओर भागने लगा।पुलिस ने बाइक सवार का पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में गोली बाइक सवार के दायें पैर में लग गई। वो घायल होकर गिर गया। जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।घायल के पास बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है। घायल ने अपना नाम अनुज मलिक पुत्र हरमिंदर बताया जो भगवानपुर गांव थाना किठौर मेरठ का रहने वाला है। उसके पास सोहनवीरी की हत्या में इस्तेमाल हुआ तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है। सोहनवीरी की हत्या में अनुज मुख्य शूटर है और पुलिस लगातार इसे तलाश रही थी।

बोले अधिकारी 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान अनुज भाग रहा था। पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में गोली उसके पैर में लगी है। इससे हत्या का कारण और इसमें कौन शामिल है इसकी पूछताछ की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts