पर्यावरण साथी बनाकर स्वच्छ पर्यावरण की ली शपथ
मेरठ।बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा अंबेडकर इंटर कॉलेज गढ़ रोड पर प्रकृति संरक्षण निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने पर्यावरण को बचाने के लिए अपने विचार रखे ताकि उन विचारों को रोजमर्रा जीवन मे इस्तेमाल कर हम वातावरण को स्वच्छ बना सके
संस्था उपाध्यक्ष डॉ क्षमा चौहान ने बताया कि प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग पशुओं के लिए भी उतनी हानिकारक है जितनी मनुष्यों के लिए क्योंकि प्लास्टिक का अस्तित्व सालों तक खत्म नहीं होता और पशु सड़क पर फैले खाद्य पदार्थ के साथ खा भी लेते हैं जो उनकी सेहत के लिए हानिकारक है l मनुष्य भी प्लास्टिक के छोटे-छोटे कण के रूप में कितनी ही प्लास्टिक अपने अंदर समा लेता है जो अनेक बीमारियों का कारण बनता है उसमे कैंसर भी सबसे बड़ी बीमारी है ।
अध्यक्ष अंजु पांडेय ने प्लास्टिक का उपयोग न करने की सबको शपथ दिलाई और पॉलिथीन से उपयोगी चीज बनाने के लिए सुझाव दिए, ताकि उसका सही इस्तेमाल किया जा सके क्योंकि पॉलिथीन के इस्तेमाल की आदत हम सबको हो गई है इसे बदलना बहुत जरूरी है l
सभी छात्राओं ने अलग-अलग उपायों से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के तरीके बताएं जिसमें प्रथम अंकुश द्वितीय मानसी तृतीया ज्योति व सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए साथ ही संस्था द्वारा छात्र छात्राओं को पर्यावरण साथी भी बनाये गये ताकि युवा वर्ग सामाजिक कार्य में आगे आए और समाज में बदलाव लाए ।
अध्यापिका मिस रीना सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया को प्रभावित कर रहा है इसके लिए जरूरी है हर कोई पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे । आज स्वास्थ्य के लिए आने वाली चुनौतियों से मिलकर मुकाबला करने की जरूरत है इसके लिए हम सब आपस में जुड़े, जलवायु परिवर्तन और बीमारियों को दूर करने का प्रयास करें ।इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल आर पी सिंह, अध्यापिका मिस रीना सिंह, सुलेखा वर्मा ने संस्था का धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment