के एल के छात्रों ने टी सी एस आइकन इंटेल जीम

मेरठ ।के. एल. इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने दिखाया टी सी एस आइकन इंटेल जीम में अपना शानदार प्रदर्शन किया है।प्रतिष्ठित  टी सी एस आइकन इंटेल जीम  प्रतियोगिता के सातवें संस्करण में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में संचार कौशल में उत्कर्ष प्रदर्शन दिखाते हुए विद्यालय की कक्षा 5 की छात्रा "गुरबानी अनेजा" प्रतियोगिता के दोनों चरणों को सफलतापूर्वक पार करके शीर्ष 10 प्रतिभागियों में शामिल हुई। इसके अतिरिक्त विद्यालय की कक्षा 6 के लक्ष्य सिंह ने भी प्रथम राउंड को पार किया। छात्रों के सराहनीय प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर  ने छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts