लवयापा का रोमांटिक ट्रैक ‘रहना कोल’ रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेशनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की आने वाली फिल्म लवयापा का नया गाना रहना कोल रिलीज हो गया है।
जुनैद खान और खुशी कपूर की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी लवयापा ने अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही जबरदस्त चर्चा बटोरी है। इस फिल्म का पहला गाना लवयापा हो गया पहले ही धमाल मचा चुका है, जिस पर हर कोई झूम रहा है। अब फिल्म लवयापा का नया गाना रहना कोल रिलीज हो गया है।
गाना रहना कोल को जुबिन नौटियाल और ज़हरा एस खान ने गाया है, और इसके बोल गुरप्रीत सैनी ने लिखे हैं। तनिष्क बागची ने गाने का कंपोजिशन तैयार किया है।इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है। फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट निर्मित प्रोड्यूस और अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म लवयापा 07 फरवरी को रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment