लेक्मे एकेडमी में छात्राओं ने पेश किए खूबसूरत डिजाइनर आउटफिट्स

मेरठ। लेक्मे एकेडमी द्वारा आयोजित भव्य ब्राइडल फैशन शो में युवा प्रतिभाओं ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।  आयोजित कार्यक्रम में एकेडमी के छात्रों ने न केवल अपने डिजाइन किए गए आउटफिट्स पेश किए, बल्कि खूबसूरत ब्राइडल मेकअप लुक्स भी क्रिएट किए।

एकेडमी के निदेशक अभिनव बक्शी और प्रीति डायस ने बताया कि यह आयोजन छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच साबित हुआ। कार्यक्रम में सेंटर हेड पूजा भाटिया, मैनेजर तान्या रघुवंशी, स्किन फैकल्टी शालू चौधरी, हेयर फैकल्टी अर्शित श्रीवास्तव और मेकअप फैकल्टी अंशिका पुंडीर की विशेष उपस्थिति रही।



शो में नीतू सिंह, रेशु पाल, शिखा वर्मा, चारु पाल, रिमझिम, अर्चना, विभा चौधरी और वंशिका शुक्ला समेत कई मेकअप छात्रों ने भाग लिया। लेक्मे एकेडमी, जो ब्यूटी और फैशन उद्योग में एक प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान है, के इस आयोजन ने छात्रों को अपने करियर में आगे बढ़ने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया। निदेशकों ने विश्वास जताया कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों को भविष्य में ब्यूटी और फैशन इंडस्ट्री में सफलता प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts