एक साथ उठे पांच जनाजे को देख फूंट पड़े आंसू 

 भारी हंगामें के बीच  पांचाें शवों को फतेउल्लापुर कब्रिस्तान में दफिना किया गया 

हत्या करने पहले दिया सभी को जहरीला पदार्थ ,जांच में निकलकर आ रहा 

पांच भाइयों समेत कई पर मुकदमा  दर्ज , फरार नईम पर 25 हजार का ईनाम  घोषित 

खुलासे के लिए 8 टीमें व दस इंस्पेक्टर व सर्विलांस टीम को लगाया गया 

मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सोहेल गार्डन में बुधवार रात हुई राजमिस्त्री मोइन उसकी पत्नी आसमां और 3 मासूम बेटियों की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। पूरे मोहल्ले में जो भी इंसान घटना को सुन रहा है तो दहशत से कांप जा रहा है। पांचो शवों को बीती रात  हंगामें के बाद  फतेउल्लाहपुर कब्रिस्तान में भारी  पुलिस बल के बीच दफना  दिया गया । शुरूआती जांच में यह निकल कर आया है। पांचों की हत्या करने से पूर्व उन्हें कोई नशीली व जहरीला पदार्थ दिया गया। इस जघन्य हताकांड को खोलने के लिए पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। खुलासे के लिए 8 टीमों दस इस्पेक्टर व सर्विलांस  टीम को लगया गया है। इस मामले में फरार चल रहे नईम पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है। 

जिस तरह हत्यारे ने बेरहमी से 3 मासूम बच्चियों और मोइन, आसमां को उनके ही घर में काटकर हत्या कर दी। इसके बाद लाशों को बोरों और चादरों में ठूंसकर पलंग के बॉक्स में छिपा दिया। पुलिस ने गुरुवार को घटना की जानकारी मिलते ही पांचों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।



शुक्रवार को पांचों डेडबॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया। भीड़ उग्र न हो इसलिए लाशों को पुलिस ने काफी देर तक पोस्टमार्टम हाउस में ही रोके रखा। शाम 8 बजे के बाद सभी डेडबॉडी पोस्टमार्टम हाउस से सोहेल गार्डन के लिए भेजी गईं। पोस्टमार्टम हाउस पर आसमां के भाई शफीक और हापुड़ में उसके मायके से आए और दूसरे लोग सारे दिन रहे।पोस्टमार्टम होने के बाद सभी डेडबॉडीज सफेद चादर में लपेटकर सिली गईं। पांचों लाशों को एंबुलेंस में रखकर सोहेल गार्डन लाया गया। यहां शाम से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। हर कोई इस सामूहिक हत्याकांड से हैरान है। कोई नहीं समझ पा रहा है कि इतनी नृशंस तरीके से किसने मोइन के परिवार की हत्या कर दी। हर आदमी यही कह रहा था कि मोइन तो बहुत भला इंसान था। उसका परिवार भी बहुत अच्छा था। अभी डेढ़ महीने पहले ही ये परिवार यहां सोहेल गार्डन में रहने आया था।शाम से ही सोहेल गार्डन के एसएम फार्म हाउस में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। मोइन, आसमां के रिश्तेदार, मायके पक्ष के लोग, पड़ोसी, दोस्तों से लेकर रुढ़की फुआना और किठौर से भी तमाम रिश्तेदार मेरठ पहुंच गए। आसपास से भी काफी भीड़ जनाजे में शामिल होने पहुंची। पांचों लाशों को फ़तेहुल्लापुर रोड स्थित गोरेगरीबा कब्रिस्तान में सुपुर्द खाक किया गया।

जैसे ही डेडबॉडी सोहेल गार्डन एसएम फार्म हाउस पहुंची, एंबुलेंस रुकी तो चीख पुकार मच गई। भीड़ बेकाबू, उग्र न हो जाए इसलिए मौके पर सीओ कोतवाली आशुतोष स्वयं रहे। साथ ही काफी संख्या में फोर्स लगाई गई। पुलिस की मौजूदगी में एंबुलेंस से पांचों शवों को निकालकर एसएम फार्म हाउस में अंदर रखा गया। इन्हीं से डेडबॉडी को कब्रिस्तान तक ले जाया गया। जहां पांचों का दफीना हुआ। दफीने में शामिल होने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

नईम की तलाश में जुटी पुलिस 

 सोहेल गार्डन में  पांच लोगों की हत्या में पुलिस ने मोईन के भाइयों ,भतीजों ,भाभी को हिरासत में ले लिया है। हत्या में सभी को आरोपी बनाया गया है। मृतक के सौतेले भाई नईम पर शक की सुई थम गयी है। नईम के मोबाइल की लोकेशन मोईन के घर के पास मिली थी। गुरूवार रात से उसका मोबाइल बंद जा रहा है। नईम नासिक में रहता था। उसका मोईन से किसी बात को लेकर विवाद भी प्रकाश में आ रहा है। इस हत्याकांड में उसकी अहम भूमिका नजर आ रही है। एसएसपी ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। जो भी नईम की जानकारी देगा उसे 25  हजार का ईनाम दिया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts