मेरठ कॉलेज ने किया युवाओं से मतदान का आह्वान 

युवाओं के मतदान से बनेगा देश महान: प्रो मनोज रावत                                          

मेरठ।  मेरठ कॉलेज के चुनावी साक्षरता क्लब के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग के सेमिनार हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। इन प्रतियोगिताओं में मतदान की प्रासंगिकता पर निबंध प्रतियोगिता, एक लघु नाटिका एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया।

  कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ कॉलेज के प्राचार्य प्रो मनोज कुमार रावत ने की। इस कार्यक्रम का संचालन चुनावी साक्षरता क्लब की संयोजिका प्रोफ़ेसर पूनम सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने मतदाता जागरूकता अभियान पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसका विषय था मुन्ना भाई का चुनाव और चुनाव में फ्री वादों की बौछार।  तत्पश्चात् छात्र मोनिस के द्वारा मतदान जागरूकता के ऊपर एक कविता प्रस्तुत की गई। निबंध  प्रतियोगिता में 40 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान पर नेहा और वंदना, दूसरे स्थान पर ख़ुशी तोमर और नेहा तोमर एवं तृतीय स्थान पर कशिश और सलोनी कश्यप रहीं। विजेता विद्यार्थियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ मनोज रावत ने विद्यार्थियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और मतदान की प्रक्रिया में योगदान देने की बात की उन्होंने कहा की कोई भी देश युवा शक्ति के ऊपर ही निर्भर करता है और क्योंकि हमें लोकतंत्र राष्ट्र हैं इसलिए यह अति आवश्यक हो जाता है कि हम सभी प्रकार के चुनाव में स्वयं भी और अपने परिवार के सभी सदस्यों को ले जाकर मतदान करें। उसके बाद इतिहास विभाग के प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज ने विद्यार्थियों को कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी यदि चाहता है कि उसके अधिकार सुरक्षित रहें और लोकतंत्र बना रहे तो उन्हें इस राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर यह शपथ लेनी होगी कि वह किसी भी परिस्थिति में मतदान अवश्य करेंगे। अंत में प्रो पूनम ने सभी विद्यार्थियों को बताया कि हम युवाओं पर ही इस देश की ज़िम्मेदारी है तो हमें स्वयं तो जागरूक होना ही है और परिवार समाज और देश को जागरूक करके मतदान की प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाकर देश के विकास में अपना योगदान देना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो लव लता सिंधु,  प्रो निशा मनीष, प्रो रेखा राणा, प्रो विनीता, प्रो मीनाक्षी शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।  कार्यक्रम के अंत में मतदान करने की शपथ सभी को दिलाई गई और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts