जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन मेजर ध्यानचन्द खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण
मेरठ । शनिवार को जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह द्वारा ग्राम सलावा स्थित निर्माणाधीन मेजर ध्यानचन्द खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने निर्माण कार्यों में प्रयुक्त की जा रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच करते हुये संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने फर्म व संबंधित विभाग को ससमय कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शासन की अपेक्षानुसार यह कार्य समय से पूर्ण कराया जायेगा, जिससे खिलाडियो व आमजन को इसका लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, एसडीएम सरधना नारायणी भाटिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment