आईआईएमटी विवि में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी और मकर संक्रांति का पर्व

- शिक्षकों और कर्मचारियों ने सजाई सुरों की महफिल 

मेरठ। लोहड़ी और मकर संक्रांति का पर्व आईआईएमटी विवि में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। आईआईएमटी विवि  के होटल मैनेजमेंट कॉलेज के लॉन में अग्नि शिखा/लोहड़ी प्रज्वलित करने के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर लोहड़ी और मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया।          आईआईएमटी विवि के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल, प्रति कुलपति डॉ. वैभव श्रीवास्तव, प्रति कुलपति डॉ. हर्षित सिन्हा, डीन  एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज डॉ लखविंदर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने समस्त आईआईएमटी परिवार को लोहड़ी और मकर संक्रांति के शुभ पर्व की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में लोहड़ी की थीम पर आईआईएमटी के शिक्षकों और कर्मचारियों ने सुरों की महफिल सजाई। ग्रुप डांस, सोलो डांस के अलावा सिंगिंग और कविता-शायरी के साथ सभी शिक्षकों ने प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में ओपन माइक राउंड में अनेक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रेवड़ी, मूंगफली और पॉप कॉर्न वितरण के साथ सभी ने एक-दूसरे को लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई दी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts