फ्लिपकार्ट फिर लेकर आ रहा है क्राफ्टेड बाय भारत समर्थ सेल
मेरठ : भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने अपने फ्लैगशिप इवेंट ‘क्राफ्टेड बाय भारत’ के नौवें संस्करण की घोषणा की है। फ्लिपकार्ट समर्थ के तहत इस सेल का आयोजन 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। यह सेल इवेंट भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं विविधता के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है। इसमें देशभर के विविध ब्रांड्स के विशेषरूप से चुने गए 1.2 लाख से ज्यादा हस्तनिर्मित उत्पाद पेश किए जाएंगे। शॉपर्स को वरली, पटचित्र, मधुबनी, पिचवई व अन्य समेत 300 से ज्यादा पारंपरिक कलाओं से जुड़ी कलाकृतियां देखने को मिलेंगी। इन कलाकृतियों के माध्यम से देश के शिल्पकारों एवं कलाकारों के कौशल एवं उनकी कला को सभी के सामने रखने का मौका मिलेगा।
फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा ‘फ्लिपकार्ट में ‘क्राफ्टेड बाय भारत’ का नौवां संस्करण पेश करते हुए हम उत्साहित हैं, जो भारत की अद्वितीय एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है। यह पहल आजीविका के सार्थक अवसर सृजित करने के लिए फ्लिपकार्ट की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन का लाभ उठाते हुए कारीगरों, बुनकरों, स्वयं सहायता समूहों और एमएसएमई समेत वंचित समुदायों को सशक्त करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस गणतंत्र दिवस सेल के माध्यम से हम भारत के समृद्ध हस्तशिल्प एवं ऐतिहासिक विरासत से जुड़े उत्पादों को पेश करेंगे। हम अपने मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म पर 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को अनूठे हस्तनिर्मित उत्पाद एवं सांस्कृतिक महत्व की वस्तुएं खरीदने का मौका देंगे, जिन्हें हमारे फ्लिपकार्ट समर्थ पार्टनर्स ने तैयार किया है।
एक्सटेंशन क्राफ्ट्स के मालिक जुनैद ने कहा ‘फ्लिपकार्ट ने ग्राहकों तक पहुंचने के तरीके को बदलकर रख दिया है। ‘क्राफ्टेड बाय भारत’ सेल मेरे जैसे सेलर्स के लिए एक बहुमूल्य अवसर है, जहां हम बड़ी संख्या में ग्राहकों से जुड़ पाते हैं और अपने हस्तनिर्मित उत्पाद प्रदर्शित करते हैं। इस प्लेटफॉर्म ने मुझे अपने शिल्प की खूबसूरती एवं अनूठेपन को लाखों लोगों से साझा करने और अपने ग्राहक आधार को स्थानीय सीमा से बाहर ले जाने में मदद की है। पिछले साल मैंने अपनी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की थी और इस इवेंट की व्यापकता ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं इस साल के संस्करण के लिए उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि इससे मेरे कारोबार को आगे बढ़ाने के नए अवसर मिलेंगे।’
भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत इस इवेंट के केंद्र में रहेगी, जिसमें बाघ प्रिंट, ब्लॉक प्रिंट व कई अन्य समेत विभिन्न पारंपरिक कलाओं पर फोकस किया जाएगा। ‘क्राफ्टेड बाय भारत’ सेल के विशेष स्टोरफ्रंट की पेशकश करते हुए फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स के लिए शॉपिंग के एक्सपीरियंस को नई ऊंचाई देने के लिए तैयार है, जिसमें महिला सेलर्स के उत्पादों की क्यूरेटेड रेंज दिखेगी। इस प्रयास का उद्देश्य महिला उद्यमियों की अनूठी रचनात्मक को प्रदर्शित करते हुए उन्हें सशक्त करना है। इस पहल के तहत 2,000 से ज्यादा कारीगर, बुनकर, एनजीओ, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), एम्पोरियम व महिला उद्यमियों की हिस्सेदारी दिखेगी। यह भारत के जमीनी समुदायों को सशक्त करने की फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता को दिखाता है। इसके अतिरिक्त, इस साल 200 से ज्यादा नए सेलर्स के जुड़ने से ग्राहकों को और भी ज्यादा विविधतापूर्ण उत्पादों में से चुनने का मौका मिलेगा।
No comments:
Post a Comment