बीएसपी नेता व समर्थकों ने सिपाही को पीटा बचाव में आए भाई को लाठी डंडे से पीटा
बुलंदशहर।बुलंदशहर में बसपा नेता हाजी इमरान और उसके समर्थकों ने सिपाही को जमकर पीटा। बचाव में आए भाई की लात-घूसों और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। पिता को भी कई थप्पड़ मारे। घर में घुसकर तोड़फोड़ और महिलाओं से अभद्रता भी की।घटना सोमवार सुबह सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के कायस्थवाड़ा मोहल्ले की है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें सिकंदराबाद में बसपा के विधानसभा प्रभारी के समर्थक सिपाही मोइन खान को पीटते दिख रहे हैं। पुलिस ने हाजी इमरान और उनके 3 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ।
कायस्थवाड़ा मोहल्ले में सिपाही मोइन खान के मकान का निर्माण चल रहा है।सोमवार की सुबह ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली उनके घर जा रही थी। इस बीच, बसपा नेता हाजी इमरान और उनके समर्थकों ने ट्रॉली को रास्ते में रोक दिया। मोइन खान ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वह ट्रॉली का रास्ता रोक कर खड़े हो गए। आरोप है कि बसपा नेता और उनके समर्थक मारपीट करने लगे।सिपाही को बचाने आए भाई को भी घेरकर पीटने लगे। जमकर लाठी-डंडे बरसाए। कुछ समर्थकों ने पिता को भी कई थप्पड़ मारे। घटनास्थल से कुछ ही मीटर की दूरी पर सिपाही का घर है। समर्थकों की भीड़ सिपाही के घर में घुस गई। घर के अंदर भी जमकर तोड़फोड़ की। सिपाही की मां का कहना है कि भीड़ घर में घुस गई। मेरे और घर में अन्य महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया।घटना पर स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 1 घंटे तक हंगामा चला। बसपा नेता और उनके समर्थकों ने सिपाही और उनके पिता-भाई को जमकर पीटा है। गनीमत रही कि मोहल्ले के लोग बीच-बचाव करने आ गए और उन लोगों को बचा लिया। हाजी इमरान पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।घटना के बाद सिपाही ने सिकंदराबाद कोतवाली में शिकायत की। हाजी इमरान और उनके 3 समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment