लापरवाही पर 2 कक्ष निरीक्षक और एक लिपिक निलंबित

एनएएस कॉलेज में LLB की परीक्षा में घर से लिखी कॉपी लेकर आया था छात्र

मेरठ। एनएएस कॉलेज में शुक्रवार को एलएलबी की परीक्षा में घर से लिखकर लाई गई कॉपी पर परीक्षा दे रहे मुन्नाभाई के पकड़े जाने पर दो कक्ष निरीक्षक और एक लिपिक की लापरवाही सामने आई है। प्राचार्य प्रो. मनोज अग्रवाल ने बताया कि लापरवाही के मामले में दो कक्ष निरीक्षकों और एक लिपिक को निलंबित कर दिया गया है।

सीसीएसयू के कॉलेजों में आजकल सेमेस्टर परीक्षाएं हो रही हैं। शुक्रवार को एनएएस कॉलेज में सरूरपुर स्थित चौधरी दलेल सिंह लॉ कॉलेज के छात्रों का सेंटर था। एलएलबी तृतीय सेमेस्टर कोड 3003 की परीक्षा हो रही थी। कॉलेज के फ्लाइंग स्कवायड ने चेकिंग की तो बाथरूम में एक खाली कॉपी मिली।कॉपी के रोल नंबर को देखकर फ्लाइंग स्कवायड ने जांच की तो उस रोल नंबर पर कमरे में मोहम्मद दाऊद नाम का छात्र परीक्षा दे रहा था। टीम ने सीसीटीवी की फुटेज चेक की तो सुबह 10 बजे पेपर शुरू होने के बाद वो जैकेट पहने बाथरूम में जाता दिखा। इसके बाद कमरे में वापस आया तो वह जैकेट से कॉपी निकालते नजर आया।छात्र से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह कॉपी वह घर से लिखकर लाया था। उसे उम्मीद थी कि इसमें हल किए गए अधिकांश सवाल पेपर में पूछे जाएंगे। मगर पेपर में केवल दो ही लघु उत्तरीय सवाल पूछे गए थे। कॉलेज प्राचार्य मनोज अग्रवाल की ओर से थाना सिविल लाइन में शिकायत की गई और छात्र को पुलिस को सौंप दिया गया।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. मनोज अग्रवाल की ओर से जांच बिठाई गई थी कि छात्र के पास दूसरी कॉपी कहां से आई।जांच में सामने आया कि चौधरी दलेल सिंह लॉ कॉलेज का दूसरा छात्र रोहित 23 जनवरी को कक्ष संख्या 12 में पहुंचा। जबकि उस दिन रोहित का कोई पेपर नहीं था। रोहित किसी अन्य छात्र का प्रवेश पत्र लेकर पहुंचा था। उसने कक्ष निरीक्षक को प्रवेश पत्र दिखाकर कॉपी ली। कॉपी लेकर उसने जैकेट में छिपा ली। कक्ष के पिछले दरवाजे से निकल कर बाहर निकल गया। बाहर फ्लाइंग स्कवायड ने उसे रोका तो बहाना बना दिया कि गलती से वह मोबाइल ले आया है, उसे साइकिल स्टैंड पर रखने जा रहा है। इसके बाद वह कॉपी लेकर बाहर निकल गया। उस कॉपी को मोहम्मद दाऊद काे दे दिया।। जिसके बाद दाऊद उस कॉपी पर उत्तर लिखकर 24 जनवरी के पेपर में कॉपी ले गया। प्राचार्य प्रो. मनाेज अग्रवाल ने बताया कि सीसीटीवी से सब स्पष्ट हो गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts