दो फर्मों पर जीएसटी की टीम का छापा,महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त

मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर में जीएसटी चोरी को लेकर सेंट्रल जीएसटी विभाग की नजर ज़िले के कई कारोबारियों और उनके कारोबार पर है। सोमवार को नई मंडी क्षेत्र की दो फर्मों पर सेंट्रल जीएसटी और सीमा शुल्क विभाग ने छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए। इस दौरान मुजफ्फरनगर के व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।

सेंट्रल जीएसटी विभाग की ये टीम दिल्ली और मेरठ से आई थी। यह टीम रेलवे लाइन के पास स्थित सरिया और कंस्ट्रक्शन सामग्री बेचने वाली दो फर्मों पर पहुंची। जानसठ पुल के नीचे स्थित इन फर्मों पर जांच दोपहर में शुरू हुई। लगभग एक घंटे तक चली कार्रवाई के बाद टीम वहां से आवश्यक दस्तावेज लेकर लौट गई।

छापेमारी के बाद दोनों फर्मों के संचालकों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिए। बताया जा रहा है कि विभागीय टीम लोहे के कारोबार में हो रही जीएसटी चोरी से जुड़े लिंक की जांच कर रही है।मुजफ्फरनगर के स्थानीय केंद्रीय जीएसटी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली और मेरठ से आई टीम ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी। फिलहाल जब्त दस्तावेजों की जांच की जा रही है।ड़कंप मचा रहा।

बता दें कि इससे पहले 5 दिसंबर 2024 को पूर्व सांसद क़ादिर राणा की वहलना चौक स्थित राणा स्टील प्राइवेट लिमिटेड पर हुई छापेमारी के बाद जीएसटी चोरी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ था। अब विभाग की नजर इस पूरे नेटवर्क को जोड़ने और कार्रवाई करने पर है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts