किरण राव ने बताई आमिर के साथ अपनी लव स्टोरी

मुंबई। आमिर खान की एक्स वाइफ और प्रोड्यूसर किरण राव ने हाल ही में उनके साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उनका प्यार फिल्म स्वदेश की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ था। लेकिन उस समय इंटरनेट नहीं था तो बात करने में काफी परेशानी होती थी।
किरण राव ने कहा, ‘हमारे पास मोबाइल और इंटरनेट से पहले बातें करने के कई तरीके थे। इंटरनेट हर जगह नहीं था तो ऐसे में कभी-कभी नेटवर्क पाने के लिए हमें पहाड़ी पर चढ़ना पड़ता था। असल में 2004 में स्वदेश की शूटिंग के दौरान हमारे रोमांस की शुरुआत हुई थी। उस समय मैं स्वदेश की शूटिंग में थी और वह मंगल पांडे की शूटिंग कर रहे थे।’
किरण ने कहा, ‘मैं उन्हें (आमिर) अच्छे से जानती थी, इसलिए मुझे कभी भी उनके स्टारडम का दबाव महसूस नहीं हुआ। उन्हें पता था कि मैं कैसी हूं, तो यह उन पर था कि वह मुझे भी समझें। मुझे लगता है कि उन्होंने मुझसे किसी खास तरीके से बर्ताव करने की उम्मीद नहीं की थी, इसलिए कोई परेशानी नहीं हुई।’ कपल तलाक के बाद भी मिलकर अपने 12 साल के बेटे आजाद की को-पैरेंटिंग करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts