डी पी एस में मनाया गया गणतंत्र दिवस

मेरठ।दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ के विशाल प्रांगण में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एक भव्य और गरिमामय समारोह  का आयोजन किया गया।

समारोह का प्रारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके बाद छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक शामिल थे।



 विद्यालय की प्रोवाइस चेयरपर्सन शशि सिंह ने सभी  को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  मनीष सेकसरिया ने कहा, "गणतंत्र दिवस हमें हमारे देश की आजादी और संविधान की महत्ता को याद दिलाता है। हमें अपने देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करना चाहिए।"



 उन्होंने कहा, "आप सभी छात्र देश का भविष्य हैं। आपको देश के प्रति अपने उत्तरदायित्व व देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।" विद्यालय की उप प्रधानाचार्य डॉ वर्षा भारद्वाज ने भी छात्रों को देश के प्रति उनके कर्तव्य व उत्तरदायित्व का बोध कराते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।समारोह के अंत में स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रीय गीत गाया और सभी ने मिलकर देश की एकता और अखंडता की प्रतिज्ञा ली।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts