आर जी पी जी में मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस
मेरठ।रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के संरक्षण में कल्चरल एनरिचमेंट क्लब के अंतर्गत एनसीसी, एनएसएस, रेंजर्स एवं स्पोर्ट्स के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को महाविद्यालाय प्रांगण में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्ष मुख्य अतिथि माननीय प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी द्वारा की गई। उन्होंने तिरंगा फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम मे महाविद्यालय की माननीय प्राचार्या, प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्यों का स्वागत सितार वादन द्वारा किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी का स्वागत डीन आफ आर्ट्स प्रोफेसर अर्चना रानी ने प्लांटर देकर किया। डीन ऑफ साइंस प्रो. कल्पना चौधरी ने पौधा देकर रघुनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर रजनी रानी शंखधार का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य पवन भार्गव का चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर नीलम सिंह द्वारा प्लांटर से स्वागत किया गया। प्रबंध समिति के सदस्यों , प्राचार्या महोदया तथा चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर नीलम सिंह को एनसीसी के कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया । सम्मानित सदस्यों व प्राचार्या जी ने एनसीसी की परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेई के जीवन से संबंधित एक भाषण BCom प्रथम की छात्रा उंजिला ने प्रस्तुत किया. एवं कविता BCom प्रथम की छात्रा मिशकात द्वारा प्रस्तुत की गई । महाविद्यालय के संगीत विभाग द्वारा वंदे मातरम् तेरी मिट्टी में मिल जावा तथा उठो जवान देश की वसुंधरा पुकारती देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये । कार्यक्रम में शासन द्वारा प्रेषित की गई स्वतंत्र गणतंत्र राष्ट्रीय अखंडता में अक्षुणता का संकल्प दिलवाया गया। कार्यक्रम का संचालन कल्चरल एनरिचमेंट क्लब की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर रीनू जैन एवं मेजर प्रो.अंजुला राजवंशी ने किया । निदेशक उच्च शिक्षा का संदेश प्रो. रीनू जैन ( विभागाध्यक्ष इतिहास) द्वारा पढ़कर सुनाया गया । महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सभी नागरिकों को देश को आगे ले जाने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करना चाहिए। हमें अपने संवैधानिक दायित्व को समझते हुए देश के कल्याण के लिए एवं उसकी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए । उन्होंने छात्राओं को अपनी राष्ट्र की अस्मिता का गौरव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया । साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में सम्मिलित सभी शिक्षक साथियों व आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया । अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी अधिकारी CTOप्रियंका,ONOI स्वाती मिश्रा एवं लक्ष्मी, एनएसएस अधिकारी प्रोफेसर रजनी श्रीवास्तव एवं श्रीमती निर्लेप कौर, रेंजर्स अधिकारी डॉ. सुनीता सिंह, स्पोर्ट्स प्रभारी प्रो. भावना मित्तल, संगीत विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर किरण अपने पूरे विभाग के साथ कला विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर अर्चना रानी एवं डॉक्टर नाजिमा इरफान ने अपने पूरे विभाग के साथ कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग दिया।क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त पत्र के अनुपालन में डॉक्टर सुनीता सिंह के निर्देशन में एनसीसी एनएसएस तथा रेंजर्स की छात्राएं देशभक्ति के नारे लगाते हुए राजकीय इंटर कॉलेज तक गईं तत्पश्चात् राजकीय इंटर कॉलेज से भैसाली ग्राउंड तक मार्च पास्ट किया ।
No comments:
Post a Comment