मेडिकल कॉलेज में खुला पैरामेडिकल छात्रों के लिए पुस्तकालय 


पुस्तकालय में बैठकर छात्र कर सकेंगे पढ़ाई

मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज  प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता के नेतृत्व में नित नई-नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। इसी क्रम में  गणतंत्र दिवस व उत्तर प्रदेश दिवस के पावन अवसर पर लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज  में पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया।

जिसमें मेडिकल कॉलेज से संचालित पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों जिनमे डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन कार्डियोलॉजी टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन ओटी टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रमों में अध्यनरत स्टूडेंट  पढ़ाई कर सकेंगे।

 प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया कि पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के छात्र भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ की हड्डी बनेंगे तथा स्वास्थ्य सेवाओ में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। 

मेडिकल कॉलेज मेरठ के पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के डीन डॉ योगेश माणिक ने पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को पूरी लग्न के साथ पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया।

पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के प्रभारी अधिकारी डॉ एस के पालीवाल ने बताया कि इस पुस्तकालय से विद्यार्थियों के अध्ययन में काफ़ी सहायता होगी। 

पैरामेडिकल पाठ्यक्रम की मुख्य समन्वयक डॉ नेहा सिंह ने पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उपरोक्त कार्यक्रम मे डॉ धीरज बालियान प्रमुख अधीक्षक चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ एवं संकाय सदस्य,नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारीगण तथा विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts