सड़क सुरक्षा के अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ ।रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के संरक्षण में किया गया।
भारत में हर साल सड़क दुर्घटनाओं के कारण लगभग 1.5 लाख लोग मरते हैं, यदि सड़क सुरक्षा उपायों को लागू किया जाए तो इस संख्या को कम किया जा सकता है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना लोगों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना, जैसे कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, सुरक्षित सड़कों के लिए गति सीमा का पालन करना और सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों को कम करना था। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सुरक्षा योजना (एन एस इस)प्रथम इकाई की प्रोग्राम अधिकारी प्रोफेसर निरलेप कौर एवं एनएसएस द्वितीय इकाई की प्रोग्राम अधिकारी प्रोफेसर रजनी श्रीवास्तव द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में चिंकी उपाध्याय ,मनोविज्ञान विभाग और डॉक्टर पूजा सरोज, हिंदी विभाग का अहम योगदान रहा । अदिति कौशिक बीएससी पंचम सेमेस्टर प्रथम स्थान पर रही, उमंग बीएससी प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर और पायल बीए तृतीय सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रही।
No comments:
Post a Comment